क्या एयरटेल पेटीएम बैंक का आप ग्राहक हो और उसके जारिए लोन लेना सोच रहे हो क्योंकि एयरटेल बैंक 9 लाख रुपए तक का लोन दे रहा है बस केवाईसी करनी है और थोड़ी सी डिटेल भरनी है तो यह सब जो कुछ करना होगा वह मैं आपको बता दूंगा जिससे तुरंत लोन को Airtel Payment Personal Loan कैसे ले इसके ऊपर पढ़ने के लिए आए हो तो आप एक बार सही से पढ़कर तब फिर एयरटेल बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना
Airtel Bank मैं लोन लेने की सही तरीके क्या है
दो तरह से एयरटेल बैंक से लोन अप्लाई किया जा सकता है अगर मोबाइल में करना चाहते हो तो एयरटेल थैंक्स एप से कर सकते हो अगर इसकी ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हो अप्लाई करने का तरीका वही रहेगा तीन सिंपल स्टेप को पूरा करके एयरटेल बैंक से लोन ले सकते हो फोन नंबर के जरिए रजिस्टर को पूरा करना है और ओटीपी भेजेंगे जो ओटीपी नंबर पर जाएगा वह बॉक्स में डालकर एयरटेल बैंक में रजिस्टर करेंगे
यानी जब रजिस्टर का प्रोसेस हो जाएगा Puy का ऑप्शन दिखेगा एयरटेल फाइनेंस के ऊपर टाइप करेंगे फिर पर्सनल लोन ऑप्शन दिखेगा अब यहीं से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस समझना है फिर पूरा डिटेल अगले पेज पर डालेंगे पहली बार एयरटेल बैंक के ग्राहक हो और लोन ले रहे हो तो फिर अब पूरा डिटेल भरेंगे अगर पहले से एयरटेल बैंक का उपयोग कर रहे हो तब डिटेल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी एयरटेल बैंक पर बेसिक इनफार्मेशन फिर एयरटेल बैंक पर लोन अप्रूवल होगा केवाईसी करेंगे फिर ऑटो डेबिट सेट कीजिएगा फिर लोन अमाउंट बैंक खाते में आ जाएगा
Airtel Bank से लोन लेने के लिए और अपने बारे में बताएं
बेसिक डिटेल पर अपने बारे में बताएंगे जिससे कि नाम आपका या तो इसके लिए लोन ले रहे हो उसे व्यक्ति का नाम डॉक्यूमेंट पर जन्मतिथि है वह एक ईमेल ऐड्रेस डॉक्यूमेंट पर जो है वह पिन कोड फीमेल हो या मेल हो यह भर दीजिएगा पैसा कमाते हो या नहीं कमाते हो यह बता दीजिएगा फिर कितना कमाते हो या जो पैसा कमाते हो कहां पर आता है अकाउंट में या फिर हाथों-हाथ लेते हो फिर सबमिट कर दीजिएगा लोन अप्रूवल का फिर मैसेज आ जाएगा अगले पेज पर कितने तक का लोन एयरटेल पेमेंट बैंक दे रहा है जो भी लोन मिलेगा वह ₹10000 से ऊपर ही रहेगा
Airtel Bank से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा
लोन के विषय में सभी जानकारी दिखाया जाएगा कि कितने महीने तक का एयरटेल बैंक लोन दे रहा है कितना इंटरेस्ट रेट कितना प्रोसेसिंग फीस यह सब तो देख लीजिएगा लोन पाने के लिए पैन कार्ड जो होता है उसका डिटेल भर दीजिएगा और एक कोई ईमेल आईडी डाल दीजिएगा आधार कार्ड के डॉक्यूमेंट का नंबर फिर डाल दीजिएगा बॉक्स पर कैप्चा को मेंशन करेंगे यह केवाईसी का प्रोसेस करने के लिए करना पड़ेगा आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर जुड़ा होगा इस नंबर पर एयरटेल बैंक के द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा इसे डाल दीजिएगा और यह जो प्रक्रिया है पूरा हो जाएगा
Airtel Bank मैं केवाईसी करें
एक सेल्फी वेरिफिकेशन करवाने है कुछ सेकंड में इसे भी पूरा कर लोगे टेक फोटो से जैसे टाइप करोगे कैमरा ओपन होगा एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए जब केवाईसी कर लोगे तो मैसेज आ जाएगा और बता दिया जाएगा आपका केवाईसी पूरा हो गया है ज्ञानी आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड का डिटेल भरने के बाद सेल्फी वेरिफिकेशन कैसे करेंगे तो यह केवाईसी हो जाएगा आगे ऑटो डेबिट सेट करना है यह करने के लिए अगले पेज पर अकाउंट नंबर भर दीजिएगा दो बार और आईएफएससी कोड भर दीजिएगा और नाम को भी भरकर कंफर्म कर दीजिएगा ऑटो डेबिट सेट हो जाएगा और एयरटेल पेमेंट बैंक से जो भी लोन है वह अकाउंट में भेज दिया जाएगा
यह पूरा प्रोसेस रहता है एयरटेल बैंक से लोन के लिए यह सभी जो बातें बताएंगे हैं इसे अगर ध्यान पूर्वक से करेंगे तो आप भी एयरटेल बैंक से लोन ले पाओगे अगर आपका अकाउंट नहीं है एयरटेल बैंक में तब भी लोन मिल जाएगा बस प्रक्रिया जो भी है वह सही से करना होगा