बैंक ऑफ़ इंडिया से अगर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं पैसों की इमरजेंसी पड़ गई है तो कैसे घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे कौन-कौन से डॉक्यूमेंट पर लोन मिलेगा कौन सी क्राइटेरिया है Bank of India कैसे पर्सनल देता है यह सब कुछ लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर और पैसा बैंक अकाउंट में लाने तक का बैंक आफ इंडिया से पूरा प्रोसेस बताएंगे
Bank Of India से पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
ऑनलाइन बैंक आफ इंडिया से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहतो हो मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करेंगे चाहे वह कंप्यूटर से कर रहे हैं या लैपटॉप से कर रहे हैं फिर सर्च करेंगे Bank Of India Loan वेबसाइट मिलेगा इसकी ऑफिशल वहां पर जाएंगे तो नीचे में स्क्रॉल करके आना होगा बैंक ऑफ़ इंडिया 5 प्रकार का लोन देता है यह वहां पर अच्छे से देखने को मिल जाएगा
यह जो बैंक आफ इंडिया पांच लोन देता है तो जो मैं आज पर्सनल लोन अप्लाई करने के बारे में बताऊंगा आपको सिर्फ नंबर एक पर जो STAR PENSIONER LOAN और 5 पर PERSONAL LOAN इन दोनों की जरूरत पड़ेगी इन दोनों में कौन सा डिफरेंस है मतलब इन दोनों लोन को जब अप्लाई करेंगे तो तो कौन सा डॉक्यूमेंट STAR PENSIONER LOAN मैं लगेगा कौन सा एलिजिबिलिटी रहेगा कैसे लोन मिलेगा उसके बाद जब PERSONAL LOAN के लिए जाएंगे तो उसमें कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा और उसमें कौन सा एसिडिटी रहेगा यह दोनों बात समझना चाहिए तब फिर लोन अप्लाई करना है
STAR PENSIONER LOAN
- STAR PENSIONER LOAN की EMI 1699 से स्टार्ट हो जाता है इससे लोन 84 महीना तक के लिए ले सकते हैं ज्यादा से ज्यादा बैंक आफ इंडिया से स्टार पेंशनर लोन 20 लाख रुपए तक का ले सकते हैं कोई भी hidden चार्ज नहीं देना होगा और ना ही कोई prepayment कोई भी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- Eligibility यहां से लोन सिर्फ सैलरी कस्टमर को ही मिलेगा मतलब हर महीने कोई काम करते हैं उसकी सैलरी महीने में मिलती है तो फिर यहां से लोन ले सकते हैं और Bank Of India में अकाउंट है उसी में सैलरी का पैसा हर महीने में आ रहा होगा तब इस लोन ऑप्शन से अप्लाई कर सकते हो अगर बैंक आफ इंडिया के आप कस्टमर नहीं है और होम लोन आपने लिया है तो आपको लोन यहां से ले सकते हैं
- इस ऑप्शन से लोन लेने के लिए उम्र जो है वह ज्यादा से ज्यादा 75 साल तक की होनी चाहिए इससे ज्यादा अगर रहेगी तो लोन आपको नहीं मिलेगा
- Document एक आईडी प्रूफ लगने वाला है जिसमें पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या वोटर आईडी दे सकते हैं इसमें एक डॉक्यूमेंट एड्रेस प्रूफ के लिए देना होगा उसके लिए आधार कार्ड दे सकते हैं और इनकम प्रूफ देना होगा जिसके लिए लास्ट 6 महीने का Salary/Pay Slip और 1 साल का ITR देना होगा
- तो यह लोन उन्हीं लोगों का है जिन लोगों का बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है उनकी सैलरी महीने में आती है तब STAR PENSIONER LOAN अप्लाई करना
STAR PERSONAL LOAN APPLY
- FEATURES महीने तक के लिए यहां से लोन को अप्लाई कर सकते हैं इसका जो इंटरेस्ट रेट है 10.85% पर एनुअल के हिसाब से शुरुआत में लगाया जाएगा ज्यादा से ज्यादा यहां से 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो स्टार पर्सनल लोन ऑप्शन से और कोई भी यहां से हिडन चार्ज नहीं लगाया जाएगा और prepayment भी नहीं
- ELIGIBILITY यहां से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे यहां से लोन मिलेगा किन लोगों को मिलेगा तो यहां से कोई भी लोन अप्लाई कर सकता है अगर किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो भी लोन ले सकते हैं या खुद का कोई दुकान है बिजनेस कर रहे हैं तो फिर भी यहां से लोन मिल जाएगा अगर प्रोफेशनल तो भी अप्लाई कर सकते हैं
- ज्यादा से ज्यादा उम्र 70 वर्ष तक का रहना चाहिए
- DOCUMENT स्टार पर्सनल लोन अप्लाई करने पर डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, प्रीपेड गैस बिल जितना डॉक्यूमेंट बताया गया है उनमें से सिर्फ दो ही डॉक्यूमेंट को लगाना होगा चाहे पैन कार्ड और आधार कार्ड आपके पास है तो उन दोनों को लगाकर लोन अप्लाई कर सकते हो
- INCOME PROOF सैलरीड को लास्ट 6 महीने का शिल्प देना होगा सेल्फ एंप्लॉयड को लास्ट 3 साल का सर्टिफाइड आइटीआर देना होगा और बैंक स्टेटमेंट भी यह सभी डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो फिर लोन के लिए यहां से अप्लाई कर सकते हैं
Bank of India पर लोन अप्लाई करें बिल्कुल सही से
सब कुछ क्लियर से समझ में आ गई होगी जो कि ऊपर में बताया गया है अगर चाहते हैं कि बैंक आफ इंडिया से लोन लेना है और बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट नहीं आपका है STAR PERSONAL LOAN से अप्लाई करना होगा Apply Now पर क्लिक करके जाना है फिर अगला पेज आ जाएगा जहां पर चार ऑप्शन दिखाया जाएगा अप्लाई ऑनलाइन, ट्रेक स्टेटस, EMI कैलकुलेटर, लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर, अगर यहां से लोन अप्लाई कर चुके हो और उसका स्टेटस देखना चाहते हो तो ट्रेक स्टेटस या ऑप्शन से देख सकते हो EMI को Calculat करना चाहते हो तो वह भी कर सकते हो
Apply Online पर क्लिक करेंगे लोन एप्लीकेशन फॉर्म सामने आ जाएगा पहले टाइटल को भरेंगे की पहला नाम अगर कोई मिडिल नाम है तो वह भर दीजिएगा नहीं तो उसे छोड़ देंगे कुछ ऐसे ही वहां पर डिटेल पूछा जाएगा जिसे सही तरीके से भरेंगे लोन अमाउंट का भी बॉक्स मिल जाएगा कि कितने तक का बैंक आफ इंडिया से लोन लेना है वह अमाउंट भर देंगे सारे ऑप्शन को समझ कर भर लेना है उसके बाद नीचे कैप्चा कोड को भरेंगे अगर कैप्चा नहीं समझ में आ रहा है तो उसे रिफ्रेश करके बदल सकते हैं टेक्स्ट वेरिफिकेशन बॉक्स में उसे कैप्चा को भरेंगे और सबमिट कर देंगे
बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे मिलेगा अप्लाई करने के बाद
उसके बाद में पूरी तरह से लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और जो भी एप्लीकेशन है उनके टीम के पास चली जाएगी और एप्लीकेशन को बैंक आफ इंडिया की तरफ से जांच किया जाएगा और वेरीफाई किया जाएगा आपको कॉल या मैसेज या ईमेल के द्वारा ब्रांच में बुलाया जाएगा सारे डॉक्यूमेंट को लेकर केवाईसी किया जाएगा और जो भी आपका लोन का पैसा होगा वह आपके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा तो इस तरह से बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे
बैंक ऑफ़ इंडिया कितने तक का लोन दे सकती है
लोन बैंक आफ इंडिया से कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है कैसे इसका पैसा बैंक में आएगा और या लोन के लिए कैसे काम करता है यह सारी जानकारी मैंने बता दिया है और यह सब समझ भी गए होंगे लेकिन क्या आपको यह पता है कि बैंक आफ इंडिया कितने तक का लोन दे सकता है तो या जो बैंक है इससे 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं अगर लेना चाहते हैं कोई जरूरत है तो फिर मैंने बताया है कैसे अप्लाई करना है ध्यान से पढ़कर सभी बातों को समझ कर फिर लोन के लिए अप्लाई करें आपको लोन मिल जाएगा